डॉ. राजेश्वर सिंह ने गांव की शान के तहत चार मेधावियों को साइकिल और प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
लखनऊ। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को सरोजनीनगर के अंदपुर देव गाँव में आपका विधायक,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई शिविर लगाया गया। स्व. तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता की समस्या को विधायक के कार्यालय की टीम व भाजपा वरिष्ठ नेता शिवशंकर सिंह शंकरी द्वारा सुना गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सुदेश कुमारी के प्रतिनिधि जयकरण लोधी द्वारा गांव में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगवा नाले तक नाला व युवाओं को खेलने के लिए खेल मैदान का निर्माण कराने से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा गया। इस दौरान कुल 40 समस्याएं सुनीं गई। इनमें अधिकतर सड़क, नाली, आवास व किसान निधि, वृद्धा, विधवा. दिव्यांग पेंशन से संबंधित थी। शिविर में इन जन समस्याओं को गंभीरता से सुनने के अलावा विकास से जुड़े कई सुझाव भी प्राप्त किए गए। कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया। जबकि अन्य कई समस्याओं के लिए प्रभावी प्र?क्रिया शुरू की गई। छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्गदर्शन व उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा “गांव की शान” कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभा राजपूत, शिवानी चौरसिया, निखिल और अंकित शर्मा को प्रशस्ति पत्र व साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी ने कहा कि आने वाले समय में इन्हीं युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य है। इसलिए उनकी सफलता को सम्मानित किया जाना चाहिए, ताकि वो अधिक परिश्रम व प्रयास करें। उन्हें प्रोत्साहित करना और उनका मार्गदर्शन करना हम सबका दायित्व है। कार्यक्रम में विधायक कार्यालय टीम के प्रभारी केएन सिंह, रमाशंकर त्रिपाठी, विनय दीक्षित, विकास सिंह, नाहर सिंह व क्षेपंस सियाराम लोधी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal