लखनऊ। विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत मौंदा में आपका विधायक, आपके द्वारह्व कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई व नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। स्व० तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता की समस्याओं को विधायक के कार्यालय की टीम व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा सुना गया। इस दौरान कुल 35 समस्याएँ सुनी गई। इनमें अधिकतर सड़क नाली आवास व किसान निधि, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन से संबंधित थी।
छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्ग दर्शन व उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा ह्ल गाँव की शानह्व कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। जिसमें विवेकसाहू, मो. मोबिन, आकृति व प्राची यादव को प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी और साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी ने कहा कि आने वाले समय में इन्ही युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य है। विधायक इसीलिए उनकी सफलता को सम्मानित करते हैं, ताकि वो और अधिक परिश्रम व प्रयास करें। इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की। कार्यक्रम में विधायक कार्यालय टीम के प्रभारी के एन सिंह और नाहर सिंह, विनय दीक्षित, नेहा सिंह, अखिलेश उर्फ़ प्रमोद गौतम (पूर्व जिÞला पंचायत सदस्य), सज्जन पाल, विकास सिंह और अंचल गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal