चौहान क्लब बंथरा व आंबेडकर क्रिकेट क्लब की टीमें अगले दौर में
लखनऊ। बंथरा स्थित एलआरएसएस इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण के 7वें दिन शुक्रवार को चौहान क्रिकेट क्लब बंथरा और आंबेडकर क्रिकेट क्लब बंथरा की टीमों ने अपने मैच जीतकर टूनार्मेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह द्वारा मां स्व.तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस टूनार्मेंट में पहला पहला मैच चौहान क्रिकेट क्लब बंथरा व चांदे बाबा क्रिकेट क्लब गढ़ी चुनौटी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौहान क्रिकेट क्लब की टीम ने बल्लेबाज रवि सिंह ( 28 बाल पर 51 रन) व विशाल सिंह ( 22 बॉल पर 50 रन) के जोरदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। चांदे बाबा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज बृजेश ने 3 ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद 116 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदे बाबा क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवरों में विकेट खोकर मात्र 81 रन ही बना सकी। चौहान क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मनीष ने 2 तथा शाहिद और जावेद ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। चौहान क्रिकेट क्लब के विशाल सिंह को मैन आफ द मैच, वीर सिंह को बेस्ट बल्लेबाज, शाहिद को बेस्ट फील्डर तथा चांदे बाबा क्रिकेट क्लब के बृजेश को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। इसके अलावा दूसरे मैच में आंबेडकर क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 9.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 61 रन बनाए। स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब कासिम खेड़ा के गेंदबाज कपिल ने 3 ओवर में 18 देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन कासिम खेड़ा की टीम चौहान क्रिकेट क्लब के गेंदबाज वीरेंद्र की शानदार हैट्रिक की वजह से 9 दशमलव 5 ओवर में 54 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में आंबेडकर क्रिकेट क्लब के विवेक को मैन आफ द मैच, वीरेंद्र को बेस्ट बॉलर, अफजल को बेस्ट कैचर, रवि रावत को बेस्ट फील्डर तथा स्टार इलेवन के सूरत को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला। मुख्य अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद रीना चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
sudha jaiswal