लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के खेतासराय-शाहगंज के 10.26 किमी रेलखंड पर नवनिर्मित दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेलमार्ग का रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर/पूर्वोत्तर परिमंडल, मोहम्मद लतीफ खान ने निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि जौनपुर से शाहगंज रेलखंड पर जौनपुर से मेहगाँवा कुल 06 किमी की दोहरीकरण को 2 फरवरी को, मेहगाँवा से खेतासराय के 18 किमी मार्ग के दोहरीकरण को 4 जुलाई की पूर्व में कमीशनिंग की जा चुकी है एवं सोमवार को खेतासराय से शाहगंज के मध्य दोहरीकृत/विद्युतिकृत कार्य को परखा गया।
इस प्रकार इस जौनपुर से शाहगंज रेलखंड के कुल 34.26 किमी के मार्ग के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के कार्य को पूरा कर लिया गया है।
इस निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने ट्रैक की संरक्षा, समपार फाटकों की कार्य प्रणाली तथा दस्तावेजो इत्यादि का शाहगंज से खेतासराय के मध्य मोटर ट्राली द्वारा निरीक्षण करते हुए जायजा लिया एवं रेलपथ ,सभी छोटे-बड़े रेल पुलों तथा समपार फाटकों की संरक्षा व्यवस्था को परखा और उपस्थित संरक्षा कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे संरक्षित एवं सुरक्षित परिचालन के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किये तथा उन्होंने खेतासराय से शाहगंज के बीच स्पीड ट्रायल भी लिया। उपरोक्त दोहरीकृत रेल खंड पर स्वीकृति के उपरान्त इस रेलखंड पर परिचालन और अधिक सुगम तथा सुविधाजनक हो जाएगा। रेल संरक्षा आयुक्त ने रेलवे की गतिशीलता में निरंतर वृद्धि करते हुए अपनी कार्यकुशलता के सर्वोच्च मानकों के साथ कार्य करने पर विशेष बल दिया।
sudha jaiswal