रुदौली-बड़ागाँव-देवराकोट-सोहावल रेलखंड पर नवनिर्मित कार्यों का लिया जायजा
लखनऊ। उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल ने सोमवार को एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गयी एवं मंडल के रुदौली-बड़ागाँव-देवराकोट-सोहावल रेलखंड पर नवनिर्मित 22.83 किमी रेलपथ के दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल मार्ग के कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त,उत्तर पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान द्वारा निरीक्षण किया गया।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि आज रुदौली-सोहावल के मध्य दोहरीकरण/विद्युतीकरण के कार्य की स्वीकृति के उपरांत बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड पर कुल 105.13 किमी का रेल मार्ग दोहरीकृत /विद्युतीकृत हो जायेगा जिसके दोहरीकृत रेल मार्ग पर परिचालन संभव हो सकेगा। इस निरीक्षण के दौरान मोहम्मद लतीफ खान ने ट्राली द्वारा रुदौली से बड़ागाँव तथा बड़ागाँव से सोहावल के मध्य गहनता से निरीक्षण किया तथा मार्ग में पड़ने वाले छोटे-बड़े रेल पुलों ,समपार फाटकों, क्रासिंग, टर्न आउट, सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं का भलीभांति जायजा लेते हुए इसकी समीक्षा की एवं इस विषय में आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये।
सोहावल-रुदौली के मध्य स्पीड ट्रायल
सीआरएस ने सोहावल से रुदौली के मध्य स्पीड ट्रायल किया।साथ ही रुदौली रेलवे स्टेशन पर पौधा रोपण किया तथा संरक्षा के सम्बन्ध में संरक्षा कर्मियों से संवाद करते हुए संरक्षा संबंधी ज्ञान को परखा एवं आवश्यक विचारों को कर्मचारियों के साथ साझा करते हुए कर्मियों को पूर्ण संरक्षित कार्यप्रणाली को अपनाते हुए कार्य करने की सलाह दी।
ट्रेनों की स्पीड में होगा इजाफा
सीआरएस ने अवगत कराया कि रेलवे के आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण की दिशा में इस रेलखण्ड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के उपरान्त रेल परिचालन और अधिक सुगम तथा सुविधाजनक हो जाएगा जिसके फलस्वरूप गाड़ियों की क्रासिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी, जिससे गाड़ियां तीव्र गति से चलेंगी तथा अधिक गाड़ियां चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
sudha jaiswal