sudha jaiswal

गोरखपुर। चैत्र नवरात्रि पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। आप को बताते चले कि नवमी पूजन की शुरूआत सीएम ने सुबह मां भवगती के 9वें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना से की कन्या पूजन किया ।

बता दें कि सीएम योगी ने देवी की 9 रूपी कन्याओं और बटुक भैरव का सब से पहले थाल में पांव धोये और विधि-विधान से उनकी पूजा की। रोली का टीका लगाया लाल चुनरी सिर पर डाल कर मां को पूरी खीर का भोग लगा आरती की और दक्षिना भी दिया व माता रानी से अर्शिवाद भी लिया इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में 101 से ज्यादा कन्याओं और 20 लंगूर बटुक भैरव (लड़के) शामिल रहे।

पूजा के क्रम में ही मुख्यमंत्री कन्याओं को अपने हाथों से भोजन भी कराया। सीएम हर साल नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखने के अलावा गोरखनाथ मंदिर में हवन कर अनुष्ठान करते और ब्र्र्रत का पारन करते हैं। चौत्र नवदुर्गा और शारदीय नवरात्र में गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा होती है।

