सुप्रीम कोर्ट निर्णय से डेढ़ लाख से अधिक छात्रों और 750 से अधिक कॉलेजों को राहत मिलेगी
लखनऊ। एकेटीयू को संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आप को बता दें इस निर्णय से डेढ़ लाख से अधिक छात्रों और 750 से अधिक कॉलेजों को राहत मिलेगी। प्रवेश काउंसिलिंग फिर से शुरू होगी।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से जुड़े कॉलेजों की संबद्धता मामले में विश्वविद्यालय को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

कोर्ट ने संबद्धता जारी करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस निर्णय के बाद कॉलेजों की रुकी हुई प्रवेश काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी।

प्रवेश प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी करनी होगी। निर्णय से डेढ़ लाख से अधिक छात्रों और 750 से अधिक कॉलेजों को राहत मिलेगी।
बता दें कि संबद्धता समय से न पूरी होने के कारण 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करने के बाद काउंसिलिंग रोक दी गई थी।
lucknow: सद्गुरु फिल्म इंटरनेशनल की सजन संग छूटे ना की शूटिंग शुरू