चुनावों में लगे वाहनों का बिल भुगतान 12 से 17 जून तक
लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है, ऐसे में अभी तक लखनऊ जनपद में जितने भी स्कूली वाहनों के फिटनेस पूरे नहीं हुए हैं और जो भी प्रपत्र बाकी है उसको शीघ्रता के साथ स्कूल प्रबंधन या वाहन मालिक पूर्ण करा लें। शुक्रवार को जारी निर्देश के तहत एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वो स्कूली वाहनों के तकनीकी मानक की प्रक्रिया को पूरी करा लें जिससे बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही यह भी जारी निर्देश में कहा है कि 2019 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा निर्वाचन में जिन वाहन मालिकों का भुगतान लम्बित है, वो हर हाल में 12 से 17 जून के बीच कार्यालय पहुंचकर अपने वाहनों का भुगतान प्राप्त कर लें।
sudha jaiswal