लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा जं0 स्टेशन पर गुरुवार को यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार शुक्ला, ऋचा पांडे मिश्रा, गीता ठाकुर, मधुसूदन पी., अभिजीत दास एवं कैलाश लक्ष्मण वर्मा ने अपने दौरे के दूसरे दिन वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदत्त यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने गोण्डा जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म सं0 एक, दो एवं तीन की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, प्रतीक्षालय द्वितीय श्रेणी, रिटायरिंग रूम, महिला प्रतीक्षालय के साथ बेबी फीडिंग कक्ष, जन प्रसाधन सुविधा, फुट ओवर ब्रिज एवं एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल तथा खानपान स्टाल पर रेट लिस्ट का निरीक्षण किया। इसके पश्चात सदस्यों द्वारा तथा प्लेटफार्म सं0 दो पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों की कार्य दक्षता एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष व प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम व प्रदत्त यात्री सुविधाओं की उपलब्धता का आंकलन किया तथा इस दौरान स्टेशन पर उपस्थित रेल यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया। यात्री सुविधा समिति द्वारा 2 जून को गोरखपुर जं0, गोरखपुर कैण्ट, नकहा जंगल एवं आनन्दनगर स्टेशनों पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, एरिया मैनेजर, सहायक मण्डल विद्युत इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
sudha jaiswal