प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध
प्रत्येक हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर को क्रियाशील रखना सीएमओ की जिम्मेदारी होगी
लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर मंगलवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहे। उन्होंने कहा कि यद्यपि प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं किन्तु इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिन रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें लक्षण सामान्य हैं और उनकी रिकवरी दर भी सही है फिर भी हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के चतुर्थ तल स्थित सभागार से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों/चिकित्सा अधिकारियों को वर्चुअली निर्देशित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश स्वास्थ्य केन्द्र ऐप को भी लांच किया। इस ऐप से प्रदेश के किसी भी सवास्थ्य केन्द्र की स्थिति और सुविधाओं को जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड जांच हेतु सभी लैब को सक्रिय कर लिया जाये, जहां कोविड के अधिक मामले आ रहे हैं वहां सर्विलांस को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किये जाये। जनपदों के निजी तथा सरकारी लैब में प्राप्त हो रहे कोविड पॉजीटिव सैम्पल को जिनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू के माइक्रोबायोलाजी लैब में भिजवाना सुनिश्चित किया जाय। जिन लोगों में कोविड के लक्षण नहीं दिख रहे उन्हें इस बात के लिए सचेत किया जाय कि यदि उनमें कोई लक्षण उत्पन्न हो तो वे तत्काल इन्ट्रीगेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों को पूर्ण क्षमता से कार्य करने हेतु क्रियाशील कर लिया जाय, इसके लिए अस्पतालों में जरूरत के सभी उपकरण एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय। उपमुख्यमंत्री ने हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के बारे में निर्देश दिया कि सभी हेल्थ वेलनेस सेन्टर को सक्रिय रखा जाय तथा उनमें सीएचओ/एएनएम की उपलब्धता एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे मरीजों को नि:शुल्क उपचार व दवाएं मिल सके। प्रत्येक माह के 14 तारीख को हेल्थ सेन्टर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन उस माह की थीम के अनुसार किया जाय तथा सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर योगा सत्र का आयोजन किया जाय।
sudha jaiswal