आनन-फानन में शोरूमों पर जांच को पहुंची परिवहन टीम
लखनऊ। हजरतगंज में बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही लग्जरी कारों पर शिंकजा कसने के लिए शुक्रवार को लखनऊ परिवहन टीम ने अभियान चलाया। डीटीसी लखनऊ जोन निर्मल प्रसाद ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में आते ही आरटीओ प्रशासन व आरटीओ प्रवर्तन को त्वरित चेकिंग कार्रवाई के निर्देश दे दिये गये। इसी क्रम में शुक्रवार को एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी, एआरटीओ टेक्निकल हिमांशु जैन आदि ने महिंद्रा व टोयोटा के शोरूमों पर जाकर वाहन पंजीकरण संबंधी सारी आॅनलाइन प्रक्रिया की पड़ताल की। साथ ही वहां शोरूमों से बाहर निकल रहे नये वाहनों को भी देखा कि वाहन के पीछे आवंटित नंबर लिखा है कि नहीं। दूसरी तरफ एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय ने हजरतगंज, सिकंदर बाग चौराहा व कैंट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ऐसी नई जीप पकड़ी गई जिसके पीछे नंबर नहीं दशार्या गया था। वहीं पीटीओ अनीता वर्मा ने चेकिंग के तहत ऐसे एक आॅटो को सीज किया जिस पर कोई नंबर नहीं अंकित था और चेसिस जांच में पता चला कि वाहन हरदोई में रजिस्टर है।
sudha jaiswal