हरियाली तीज कार्यक्रम के आरम्भ में सभी ने दीप प्रज्जवलित किया
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ मण्डल द्वारा बंदरियाबाग लखनऊ स्थित दिलकुशा अधिकारी क्लब में सावन महीने में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर सांवरिया थीम पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्षा रूबी राय ने अध्यक्षा आरडीएसओ महिला कल्याण संगठन सविता राना, अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ कविता थपरियाल, अध्यक्षा ईरीटेम महिला कल्याण संगठन अनिता वर्मा का स्वागत किया तथा सभी ने दीप प्रज्जवलित किया ।

हरियाली कार्यक्रम के आरम्भ मे बच्चों द्वारा नृत्य पर गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात कजरी गीत, सावन के गीतों को खूबसूरती से पिरोकर सदस्याओं व बच्चों ने गीत गायें तथा कार्यक्रम में मधुुर लयबद्ध मशहूर गीतो पर नृत्य प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रम के अंत बच्चों ने ंगीत पर गु्रप डांस भी प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में रूबी राय अध्यक्षा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ ने कहा कि ऐसे आयोजन से हम सभी अपनी भारतीय संस्कृति से जुुड़ते है।

इस अवसर पर अतिथियों व संगठन की सदस्यों ने सावन मास के प्रतीक हरे रंग से सराबोर सोलह श्रृंगार से परिपूर्ण महिलाओं ने बेस्ट मेहंदी, बेस्ट चूड़ी, रैम्पवॉक, बेस्ट हेयर जैसी अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आकर्षक उपहार भी जीते। इस आयोजन में लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की उपाध्यक्षा रीना यादव, सुनीता , कोषाध्यक्ष इशिता श्रीवास्तव व अन्य सदस्याएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रुति गुप्ता ने किया।
लखनऊ: फिल्म तीसरी बेगम की शूटिंग करने नवाबों के शहर पहुंची अभिनेत्री कायनात