आशा बहुओं ने विधायक राजेश्वर सिंह को लिखा पत्र
लखनऊ। सरोजनीनगर के बंथरा स्थित हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्सों की कमी के कारण प्रसव सुविधा बहाल नहीं हो पा रही है। इसको लेकर क्षेत्र की आशाओं में काफी रोष है। उन्होंने सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह से इसकी शिकायत करते हुए प्रसव सुविधा बहाल करने की गुहार लगाई है। हरौनी क्षेत्र की आशा नीलम देवी, कुसुम लता, मंजू कश्यप, पुष्प लता, गंगावती, मालती, सरला, कंचन देवी, रेशमा बानो, रेनू और द्रोपदी सहित कई अन्य आशा बहुओं ने विधायक राजेश्वर सिंह को लिखे गए पत्र में बताया है कि क्षेत्र के 40 गांवों की आशाएं जब प्रसव के लिए गर्भवती महिला को हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाती हैं तो वहां तैनात डॉ. रश्मि रैना और अधीक्षक स्टाफ नर्स की कमी होने की बात कहकर उनका प्रसव करने से मना कर देते हैं। हालाकि आशा बहुओं की माने तो बीते दिनों विधायक राजेश्वर सिंह के प्रयास से हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 स्टाफ नर्स की तैनाती के आदेश हुए थे। लेकिन बाद में यहां सिर्फ दो ही स्टाफ नर्स तैनात हो सकी। आशाओं का आरोप है कि वर्तमान में तैनात दोनों स्टाफ नर्स सिर्फ 6 – 6 घंटे की ड्यूटी करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर प्रतिदिन 6 से 8 गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए यहां आती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी 4 स्टाफ नर्सों की बजाय दो ही स्टाफ नर्सों को तैनात किया गया है। उचित स्टाफ नर्स की तैनाती ना होने से जहां हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव व्यवस्था नहीं शुरू हो पा रही है, वहीं सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी दूर होने के कारण कभी-कभी गर्भवती महिला का प्रसव रास्ते में ही हो जाता है। इसकी वजह से आशाओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
sudha jaiswal