लखनऊ। सरोजनीनगर के बेंती स्थित हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल की सीबीएसई शाखा में शुक्रवार को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इससे पहले स्कूल में नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों का परीक्षा फल घोषित हुआ। इसके बाद छात्र /छात्राओं के लिए परीक्षा फल अलंकरण समारोह (ग्रेजुएशन सेरेमनी) के तहत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को गाउन और गाउन कैप के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल के अध्यक्ष राम सिंह यादव द्वारा प्रतिभाशाली छात्र /छात्राओं को ग्रेजुएशन कैप, मेडल तथा प्रगति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के तहत 93.40 प्रतिशत अंक लाने वाली अंशिका, 98.8 फीसदी अंक लाने वाली ईशानी पटेल, 98.9 प्रतिशत अंक लाने वाले साहिल, 96.5 प्रतिशत अंक लाने वाली तृषा अवस्थी, 95 प्रतिशत अंक लाने वाले जयेश तिवारी, 79.1 प्रतिशत अंक लाने वाली अपूर्वा यादव, 95.20 फीसदी अंक लाने वाली साक्षी रावत, 90.40 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रिंस, 88.42 प्रतिशत अंक पाने वाली अंजली पटेल, 95.86 प्रतिशत अंक लाने वाली कृतिका साहू, 97.4 प्रतिशत अंक लाने वाली देवांशी मिश्रा और 71.16 फीसदी अंक लाकर स्नेहा कनौजिया सहित विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक इंजी. अनुराग यादव, हरिनाम सिंह, प्रधानाचार्या सुनीता ए. कुमार सहित सभी शिक्षक / शिक्षिकाएं और अभिभावक भी मौजूद रहे। अंत में स्कूल के अध्यक्ष राम सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं देने के साथ भविष्य में निरंतर मेहनत करते हुए अपने प्रयासों से विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
sudha jaiswal