लखनऊ। सरोजनीनगर के गौरी स्थित हीरालाल यादव लॉ कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को इलाके के नटकुर गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रार्थना और व्यायाम से शुरू हुए शिविर के पहले दिन प्रथम सत्र के उद्घाटन सत्र में हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन राम सिंह यादव और प्रबंध निदेशक इंजी. अनुराग यादव ने छात्र – छात्राओं को नटकुर गांव में साक्षरता सर्वे के लिए हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि छात्र – छात्राओं को शिविर के जरिए सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नटकुर गांव में पंचायत भवन के आसपास रास्तों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की। इसके बाद क्षेत्रीय भ्रमण कर जनता की समस्याओं के बारे में सुना व समस्याओं की सूची बनाई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सामने लोगों ने क्षेत्र की सफाई ना होना, गरीब वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलना, सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना और वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ न मिल पाना आदि प्रमुख समस्याएं बताईं। जबकि छात्र छात्राओं ने स्थानीय निवासियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर चेयरमैन राम सिंह यादव ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह को सम्मानित किया। वहीं प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह, कार्यक्रम संचालन प्रभारी अजय कुमार दुबे व राजन श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को विशेष शिविर की शुभकामनाएं दी।
sudha jaiswal