ये हेलीकाप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया

लखनऊ। यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए की जा रही है तैयारी। विधानसभा पर मंगलवार दोपहर सेना का हेलीकाप्टर देखा गया। इस नो फ्लाइंग जोन में आए हेलीकाप्टर को देखने के लिए विधानसभा के बाहर भीड़ लग गई। सड़क पर गाड़ियां थम गईं। वहीं विधानसभा की छत पर सेना के जवान भी देखे गये। आप को बता दें कि ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कमांडो व स्थानीय पुलिस बम व गोलियों का भी प्रयोग करेगी। जिसकी आवाजें पूरे शहर में सुनाई देंगी। लखनऊ में यह मॉक ड्रिल बुधवार शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगी। जिसके चलते लखनऊ पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा। आप को बताते चले कि बुधवार एनएसजी यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री आॅफिस यानी लोक भवन पर अभ्यास करेगी। ये उसी रिहर्सल का हिस्सा है। जिसके लिए के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात भी की है।