लखनऊ। सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की सोमवार से बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हुई। 10वीं में पहले दिन इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर रहा। बता दें कि सुबह 11 बजे परीक्षा शुरू हुई और 2 घंटे बाद एग्जाम खत्म हुए। सुबह 10:30 पर स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर्स पर एंट्री दी गई। पहला बोर्ड एग्जाम होने के कारण स्टूडेंट्स भी थोड़ा नर्वस दिखें।
हालांकि ज्यादा केंद्रों पर बोर्ड और स्कूल की तरफ व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त नजर आई। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि 10:45 पर प्रश्नपत्र बांटे गए थे। स्टूडेंट्स को इसे पढ़ने के लिए 15 मिनट का अलग से समय दिया गया था। पहला दिन होने के कारण स्टूडेंट्स थोड़ा नर्वस दिखें पर एग्जाम देने के बाद राहत में भी नजर आए। 10वीं के एग्जाम करीब एक महीने तक चलेंगे।
sudha jaiswal