राज्य सरकार के बजट में 854 करोड़ रुपये परिवहन निगम के हिस्से में आया
नई बसों की चेचिस खरीदने, जर्जर बस अड्डा निर्माण व बकाया पैसा मिला
लखनऊ। योगी सरकार ने इस बार आम यात्रियों का ख्याल रखा है। प्रदेश सरकार ने पहली बार रोडवेज बस के सफर को और आसान करने की बड़ी सौगात दी है। बुधवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी बजट में रोडवेज के हिस्से में 854 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इन पैसों में से 400 करोड़ रुपये से 1000 हजार नई बसों की चेचिस खरीदी जाएगी। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि पहली बार बजट में रोडवेज के हिस्से में बड़ा बजट आया है। जिसमें नई बसों की चेचिस खरीदने से लेकर बस बॉडी निर्माण का काम मार्च 2024 के पहले पूरा करना होगा। वहीं प्रदेश भर के जर्जर बस अड्डों को सुधारा जाएगा। साथ ही कोविड के दौरान बसों को किराये पर दिए जाने का बकाया पैसा मिलने से यात्री हित, कर्मचारी हित और निगम हित में खर्च किया जाएगा। नई बसें, पुराना बस अड्डा निर्माण और कोविड का बकाया मिला, एक हजार नई बसों की चेचिस खरीदकर बॉडी बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये मिला।, बलिया और शाहजहांपुर सहित प्रदेश के पुराने बस स्टेशनों के निर्माण के लिए 100 करोड़।, कोविड के दौरान श्रमिकों को बसें उपलब्ध कराने पर बकाया 348 करोड़ रुपये बजट में मिला।
रोडवेज संयुक्त परिषद ने जताया आभार
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र ने बजट में परिवहन निगम का ख्याल रखने पर सरकार का आभार जताया है। उन्होंने परिषद के नेताओं प्रमुख सचिव परिवहन और प्रबंध निदेशक के प्रयासों की सराहना करते हुए रोडवेज के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
sudha jaiswal

