BHU Convocation : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी के लिए दीक्षांत समारोह एक अत्यंत विशेष और यादगार अवसर होता है। BHU के विद्यार्थी बीएचयू के साथ एक विशिष्ट संबंध रखते हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी करने के पश्चात जब विद्यार्थी भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं, दीक्षांत समारोह {BHU Convocation} इस संबंध को और प्रगाढ़ करने का मौका होता है। उक्त बातें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने गुरूवार को सेंट्रल ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने 16 दिसंबर को आयोजित किये जा रहे BHU के 103वें दीक्षांत समारोह {BHU Convocation} से जुडी सभी जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय 14,600 उपाधियां प्रदान करेगा। 103वां दीक्षांत समारोह {BHU Convocation} स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि विभिन्न संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जा रहे हैं। वहीं मंच से 31 पदक दिये जाएंगे।
BHU Convocation : पोर्टल विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में करें भागीदारी- कुलपति
कुलपति सुधीर कुमार जैन ने उपाधि ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुराछात्र पोर्टल (https://alumni.bhu.ac.in/) से जुड़ें और पुराछात्रों के व्यापक व विविध नेटवर्क में शामिल होकर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की विशेषता यह है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों महाविद्यालय बीएचयू परिसर में अपने उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद दीक्षांत कार्यक्रम {BHU Convocation} के मुख्य अतिथि रहेंगे। उनके बारे में VC जैन ने कहा कि प्रो. सूद जैसे प्रख्यात वैज्ञानिक व शिक्षाविद द्वारा दीक्षांत संबोधन सुनना हम सभी के लिए एक अनूठा अवसर है।
बताते चलें कि इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम के तहत 7693 विद्यार्थियों को स्नातक, 5760 विद्यार्थियों को परास्नातक, 98 को पीएचडी, 29 को एम.फिल, तथा 3 को डी. लिट. उपाधियां प्रधान की जा रही हैं।