पीएम मोदी के मन की बात [PM Modi Man Ki Baat ] कार्यक्रम का रविवार को 109वां संस्करण भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में कोदई चौकी में सुना गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि नरसिंह दास ‘बाबा’ (वरिष्ठ पार्षद) एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद विजय गुप्ता मौजूद रहें।

PM Modi Man Ki Baat : प्राण प्रतिष्ठा में अपनी अनुभूति को किया साझा
आज के इस मन की बात कार्यक्रम [PM Modi Man Ki Baat ] में पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपने अनुभूति को साझा किया और देश-विदेश में इस पर आए विचारों को इस अवसर पर मनाये गए दीप उत्सव की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा एक मतदाता के लिए बनाए गए बूथ के प्रयास को भी प्रशंसनीय बताया। इसके साथ ही उन्होंने अंगदान जैसे विषय पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए इसके लिए निवेदन किया और विगत दिनों बच्चों के साथ नव मतदाता को लेकर भी जागरूकता के लिए उत्साहित किया।
लाला लाजपत राय की 159-वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
इस कार्यक्रम [PM Modi Man Ki Baat ] में आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि परीक्षा को तनाव के रूप में न लेकर उसको एक सफल आयोजन के रूप में लें। अन्त में उन्होंने लाला लाजपत राय की 159-वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फरवरी 2024 में पुनः मन की बात साझा करने का वादा किया।

कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश यादव तथा आदित्य गोयनका ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया लाल सेठ, सिद्धनाथ गौण अलगु, ओम प्रकाश यादव बाबू, प्रदीप जायसवाल, धीरेन्द्र शर्मा, गुड्डू भारद्वाज, संजय यादव, धर्मचंद, प्रकाश चंद, बाबूलाल मौर्या मास्टर साहब, अजय गुप्ता, सुनील कनौजिया, शुभम सिंह, अशोक शर्मा, अजीत जायसवाल, राजेश दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।