Baba Dham: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद काशी नगरी में उल्लास की लहर दौड़ गई। श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के संगम में सराबोर काशीवासियों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष अनुष्ठान आयोजित कर भारतीय सेना की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशलता के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।
Baba Dham: अर्पित की गई 1100 कमल पुष्पों की माला
‘हर-हर महादेव’ के जयघोषों से गूंजता विश्वनाथ धाम भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में एकत्र हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर के स्वर्ण शिखर को नमन करते हुए बाबा को 1100 कमल पुष्पों की भव्य माला अर्पित की। इस अद्भुत पुष्पांजलि के साथ ही बाबा को 6 किलो मलाई गिलौरी और 5 किलो मालपुआ का विशेष भोग भी अर्पित किया गया।
पूजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के शौर्य में वृद्धि और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। मंदिर परिसर में इस विशेष आयोजन (baba dham) के दौरान भक्ति और देशभक्ति का अद्वितीय समागम देखने को मिला।
इस अनुष्ठान में अभिषेक द्विवेदी गणेश, अजय शर्मा, संजय मिश्र, कन्हैया दुबे (केडी), रवि राय, श्रीशरंजन त्रिपाठी, अवनीश द्विवेदी और हितेश दूबे समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मिलकर भारत माता की जय और ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोषों से वातावरण को उत्साह से भर दिया।