212.49 लाख रूपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया
लखनऊ । परिवहन मंत्री के निदेर्शों के अनुपालन में 1 से 13 फरवरी, तक ओवरलोड एवं राजस्व की वसूली हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करते हुए लखनऊ परिक्षेत्र में 1133 वाहनों का चालान एवं 451 वाहनों को बंद करने की कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन की इस कार्यवाही में कुल 212.49 लाख रूपए प्रशमन शुल्क वसूला गया।
यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ संभाग में 404, अयोध्या संभाग में 297, देवीपाटन संभाग में 323 एवं बस्ती संभाग में 109 वाहनों का चालान एवं क्रमश: 158, 130, 127 एवं 36 वाहनों को उक्त संभागों से बंद कराया गया।
निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में ओवरलोड एवं अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ लगातार प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवहन के निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
sudha jaiswal