Man ki Baat: भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल द्वारा रविवार को नई सड़क स्थित गीता मंदिर पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का 121 वाँ संस्करण सुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य स्थानीय निवासी मौजूद रहें।

बीजेपी नेता ने पहलगाम के हमले पर व्यक्त दी संवेदना
इस अवसर पर अनुप जायसवाल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस नृशंस हमले ने पूरे देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया है। आतंकवादियों की यह कायराना हरकत उनकी क्रूर मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीड़ित परिवारों को जल्द ही न्याय मिलेगा और आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई और मजबूत होगी।

Man ki Baat कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिया यह अंदेश
“मन की बात” (Man ki Baat) कार्यक्रम में सबसे पहले पीएम मोदी ने हाल ही में घटित पहलगांव की वीभत्स घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना भरे शब्दों में कहा कि ऐसे समय में जबकि कश्मीर में शांति लौट रही थी, पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश मर्माहत है। पर्यटकों के ऊपर हुआ हमला देशवासियों के लिए दर्दनाक है और ऐसे में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के दृष्टिगत आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर कठोरतम कार्यवाही करने का समय आ चुका है।

वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री (Man ki Baat) ने इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंजन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि यह पहल 5 जून को एक वर्ष पूरा कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे धरती मां और अपनी जन्मदात्री मां के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम (Man ki Baat) के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के किसानों के सेव उत्पादन के प्रयासों की सराहना करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा और आगामी 10 मई को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ को याद करते हुए देशवासियों से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने का आह्वान किया।