Suicide News Varanasi : कपसेठी थानाक्षेत्र के बर्की गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिस सुनकर आप हैरान हो जायेंगे जब चंद रुपयों के खातिर एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। किशोर का शव फांसी के फंदे से घर में लटका परिजनों को मिला। जब किशोर के कमरे में उसकी मां खाना लेकर पहुंची तो सब दांग रह गये। परिजन उसे तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों (Suicide News Varanasi) में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की मानें तो किशोर ने एक दिन पहले अपने पिता से किसी काम के चलते 50 हजार रुपए मांगे और पिता ने पैसे नहीं दिया और अपनी असमर्थता जताई। इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जांच-पड़ताल में जुटी है।
Suicide News Varanasi : पिता से मांगे थे 50 हजार रूपये
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ओम मिश्रा (17) बताया जा रहा है और उसके पिता मनोज मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि एक दिन पहले उनके बेटे ओम ने उनसे 50 हजार रुपए मांगे थे लेकिन यह पैसा उसे किस काम के लिए चाहिये ये नहीं बताया। वहीं मैंने पैसे देने के लिए इनकार कर दिया और फिर वह कमरे (Suicide News Varanasi) में सोने चला गया।
उन्होंने बताया कि रात में जब ओम खाने पर नहीं आया तो उसकी मां खाना लेकर उसके कमरे में गयी और फिर जब दरवाजा खोला तो वह चीखने लगी। ओम की मां की चीख सुनकर हमलोग भी फौरन कमरे में गये तो देख कि ओम फांसी के फंदे पर (Suicide News Varanasi) झूल रहा था।
मनोज ने यह भी बताया कि उन्होंने तुरंत ओम को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गये लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Suicide News Varanasi) घोषित कर दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची जिसने शव को कब्जे में ले लिया।