- 20 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी फीड
- 26 जोन व 79 सेक्टर में बंटेगा निर्वाचन क्षेत्र
वाराणसी। जनपद में निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली गयी है। इलेक्शन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण हैं। जरूरत के मुताबिक मैन पावर से लेकर वाहनों की उपलब्धता, मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों यानि बूथों तक की स्थिति का चिह्नांकन समेत जोन और सेक्टर निर्धारित कर लिये गये हैं। अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने का इंतजार है।
जिले में नगर निगम के 100 और नगर पंचायत गंगापुर के दस वार्डों के पार्षद पदों और महापौर सीट के लिए यह निर्वाचन होना है। इसके लिए लगाए जाने वाली पोलिंग पार्टियों में रिजर्व समेत कुल मिलाकर 16 हजार एक मतदान कार्मिकों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा जनपद में 492 विभागों से कुल मिलाकर 20 हजार 142 अधिकारियों और कर्मचारियों की फीडिंग कर ली गयी है। चुनाव क्षेत्र को 26 जोन और 79 सेक्टर में बांटा जाएगा। उनमें नगर निगम क्षेत्र को 25 जोन एवं 77 सेक्टर में और नगर पंचायत गंगापुर इलाके को एक जोन तथा दो सेक्टर में बाटेंगे। संभावना है कि कुल 373 मतदान केंद्र एवं एक हजार 335 मतदेय स्थल यानि बूथ स्थापित करेंगे।
सभी पोलिंग सेंटर तक के पहुंच मार्गों, बूथ भवनों और हां उपलब्ध सुविधाओं का सर्वे हो चुका है। नगर निगम के लिए मतगणना स्थल पहड़िया मंडी और नगर पालिका गंगापुर की काउंटिंग राजातालाब तहसील परिसर में करायी जाएगी। मतदान के लिए छह हजार 482 बैलेट यूनिट और तीन हजार 215 कंट्रोल यूनिट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) करायी जा चुकी है। सामान्य सहित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र और मतदेय स्थल चिह्नित कर लिये गये हैं। नामांकन स्थल और पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल निर्धारित हो चुके हैं। अन्य कवायद भी जारी है।