Thieves Arrested: वाराणसी कमिश्नरेट के कैंट थाने की पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी के चार बाइक भी बरामद किए हैं। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने गुरुवार को इसका खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त सत्यम यादव आजमगढ़ व सूरज यादव गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर इमलिया घाट वरूणा नदी के पास से गिरफ्तार किया। दोनों इमलिया घाट के पास किराए का रूम लेकर रहते थे। इनके खिलाफ यूपी के कई थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के पास से बरामद चारों बाइक की गुमशुदगी रिपोर्ट वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
Thieves Arrested: क्या बोली पुलिस?
एसीपी कैंट ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में से एक बीए का छात्र है और एक अभियुक्त लेबर का काम करता था। ये अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे।