Varanasi: लंका पुलिस ने ऑटो में सवार बुजुर्गों और महिलाओं के साथ चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की नकदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो (नंबर UP 65 KT 7588) भी बरामद कर लिया है।
शिकायतकर्ता श्याम विहारी दूबे ने बुधवार को लंका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ऑटो में बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 8600 रुपये नकद और दो एटीएम कार्ड थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।
गुरुवार को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सामनेघाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान मोहम्मद मेराज (19 वर्ष) और अहमद अली उर्फ समीर खान (35 वर्ष) के रूप में हुई, जो रोहनिया थाना क्षेत्र की बुनकर कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 2770 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया।
Varanasi: ऑटो चलाते हैं दोनों शातिर
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के निवासी और दोस्त हैं। वे ऑटो चलाने का काम करते हैं और अकेले बुजुर्ग या महिलाओं को देखकर मौका पाकर उनकी जेब या पर्स से पैसे चोरी कर लेते हैं। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
Highlights
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, पाक्सो एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।