लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में सोमवार को वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक डा0 आरके भारती की उपस्थिति में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा 23 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भावभीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीघार्यु की कामना की। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी प्रथम व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
sudha jaiswal