Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गूगल मैप्स द्वारा दी गई गलत लोकेशन के कारण एक कार निर्माणाधीन पुल से गिरकर रामगंगा नदी में समा गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।
यह हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर दातागंज इलाके में हुआ। तीनों युवक बरेली से फर्रुखाबाद जा रहे थे और उन्होंने गूगल मैप्स के निर्देश पर रास्ता लिया था। कोहरे के कारण उन्हें पुल की स्थिति समझ नहीं आई और वे निर्माणाधीन पुल पर पहुंच गए। पुल का एक हिस्सा बाढ़ के कारण बह चुका था और इसका निर्माण कार्य चल रहा था।
Bareilly हादसे का कारण
जैसे ही कार निर्माणाधीन पुल पर पहुंची, वह 50 फीट नीचे गिर गई और रामगंगा नदी में समा गई। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद गांववालों ने तेज आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आईडी कार्ड से की गई, जिससे पता चला कि वे सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते थे।
क्या बोले परिजन
मृतक युवकों के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक शादी में शामिल होने के लिए बरेली से फर्रुखाबाद जा रहे थे। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया था, लेकिन मैप ने सही रास्ता नहीं बताया।
निर्माणाधीन पुल पर लापरवाही
स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि सेतु निगम की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुल निर्माणाधीन था, लेकिन वहां बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए थे। अगर इन सावधानियों को ध्यान में रखा जाता, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था।
Highlights
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह स्पष्ट किया कि जीपीएस के गलत मार्गदर्शन के कारण यह दुर्घटना हुई। साथ ही, पुल के निर्माण कार्य की लापरवाही और प्रशासन की कमजोरी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Comments 1