लखनऊ। प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के 14 माह पूरे हो चुके हैं ऐसे में, अगले 1 साल बाद लोकसभा चुनाव होना है। 30 मई से 30 जून तक भाजपा अपना जनसंपर्क महा-अभियान चलायेगी ताकि 24 का चुनाव पूरे अधिकार से बिना बाधा के जीत सके।

इस लिए जनसंपर्क के लिए सारे मंत्री परिषद को लगा ने की मंशा बना रहीं है इससे मंत्रियों की कार्यशैली की जांच भी हो जायेगी जिससे पता लग जायेगा कि अब किसके नये मंत्रीमंडल में रखना है किसको नहीं।

सूत्रों की माने तो योगी सरकार अब लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण सेट करने के लिए कुछ नए चेहरों को तलाश कर रही है। यानी के योगी सरकार मंत्रिमंडल में नये चेहरे शामिल करना चाहती है।

आप को बता दे कि मंत्रिमंडल में योगी सरकार किसको शामिल करना चहती है इसमें सबसे से पहले युवा सांसद पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और व शलभ मणि शामिल हैं। बताया जाता है कि शलभ मणि सीएम योगी के करीबी हैं, शलभ मणि में की पूर्वांचल के ब्राह्मण बेल्ट में अच्छी पकड़ बन रही है। ऐसे में 2024 में पूर्वांचल के ब्राह्मणों को साधने के लिए शलभ को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
इन मंत्री के कार्यभार दूसरो को दिये जा सकते हैं
वहीं जिन मंत्रियों से सरकार की किरकिरी हुई उनको हटाने की भी योगी सरका की मंशा है। सूत्रों के माने तो
इस लाइन में धर्मवीर भारती, इनका नाम सबसे पहले देखने को मिल रहा है। इनके अलावा एके शर्मा, जितिन प्रसाद भी शामिल हैं।
sudha jaiswal

