- 6 घंटे लगातार चली सर्जरी
वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां के डॉक्टर्स ने 55 वर्षीय एक मरीज के पेट से 30।5 किग्रा का ट्यूमर निकाला। इतना बड़ा ट्यूमर देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम को सर्जरी करने में कुल 6 घंटे का समय लगा। डॉक्टर्स ने सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया है। बता दें कि भारत के किसी भी कैंसर संस्थान में ऐसा मामला पहले नहीं आया है। यह ऐसा पहला मामला है। बलिया निवासी 55 वर्षीय मरीज पेट के बढ़ते आकार और दर्द की शिकायत लेकर महामना कैंसर अस्पताल आया था।
जाँच के दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि मरीज के पेट में ट्यूमर है। जिसे सर्जरी से ही ठीक किया जा सकता है। इसके बाद गुरुवार को कैंसर अस्पताल के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० मयंक त्रिपाठी और उनकी पुरी टीम ने मरीज का सर्जरी किया।

मरीज का चलना फिरना था दुश्वार
सर्जरी करने वाले डॉ० मयंक ने बताया कि ट्यूमर का आकर इतना बड़ा था कि मरीज का चलना फिरना दुश्वार हो गया था। मरीज को रिट्रोपेरिटोनियल लाइपो सारकोमाथा, जो कि एक दुर्लभ कैंसर होता है। बही तक जिन मरीजों के ट्यूमर का ऑपरेशन किया जाता है, उनमें 10-12 किग्रा के ही ट्यूमर निकाले जाते हैं। लेकिन ये अभी तक का पहला ऐसा केस है, जिसमें 30 किग्रा का ट्यूमर निकाला गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, इस ट्यूमर का वजन 12 नवजात शिशुओं के बराबर है।
निदेशक ने दी बधाई
सर्जरी करने वाली टीम ने डॉ० मयंक त्रिपाठी के साथ डॉ० विदुर एवं डॉ० रविन्द्र वर्मा शामिल रहे। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान व होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० सत्यजीत प्रधान ने सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी इस लगन और प्रतिबद्धता से काम करने को प्रोत्साहित किया।