लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिये ट्रेन नम्बर-15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस के सभी तीन आईसीएफ कन्वेंशनल रेक को अत्याधुनिक एलएचबी रेक से बदला जायेगा। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस में 4 जुलाई से बनारस से एवं 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस में 5 जुलाई से देहरादून से एलएचबी रेक लगाया जायेगा । फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन होगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 1, जनरल के 2, स्लीपर के 7, थर्ड एसी के 2, सेकेण्ड एसी के 2, फर्स्ट एसी का 1 तथा एलएसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 16 अत्याधुनिक कोच लगाये जायेंगे । इसी तरह 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस में 11 अक्टूबर से बनारस से तथा 12 अक्टूबर से देहरादून से जनरेटर सह लगेजयान का 1, जनरल के 2, स्लीपर के 3, थर्ड एसी इकोनॉमी के 6, सेकेण्ड एसी के 2, फर्स्ट एसी का 1, एलएसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 16 अत्याधुनिक कोच लगाये जायेंगे ।
शामगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव में छह माह के लिए हुई बढ़ोत्तरी
लखनऊ। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल पर स्थित शामगढ़ स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा अस्थाई ठहराव 6 माह के लिये बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन नम्बर-19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस तथा वापसी में 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 20 दिसम्बर, 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 24 दिसम्बर तथा वापसी में 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव शामगढ़ स्टेशन पर 24 दिसम्बर तक बढ़ाया जायेगा ।
sudha jaiswal