Varanasi: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर की रात इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम में हुए 141 गैस सिलेंडरों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रविवार को पुलिस ने डकैती में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी के 20 गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
Varanasi: शराब ठेके की चोरी में भी शामिल थे आरोपी
पुलिस ने खुलासा किया कि ये आरोपी 24 जनवरी 2025 को ग्राम चक्रपानपुर स्थित देसी शराब के ठेके से भी लाखों रुपये की चोरी कर चुके थे। इस वारदात में उन्होंने ठेके का ताला तोड़कर नकदी और शराब की पेटियां चुराई थीं।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
डीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने 26 जनवरी को खजुरी इलाके में फ्लिपकार्ट कंपनी के समीप सर्विस लेन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्षय कुमार (ग्राम चक हिनौता, झूसी, प्रयागराज), सुनिल भारतीय और प्रियांशु भारतीय (हरिहरपुर, हंडिया, प्रयागराज), तथा राहुल उर्फ बड़े भारतीय (नासिर पट्टी, थाना सराय ममरेज, प्रयागराज) के रूप में हुई।
Highlights
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।