Foreign Students In BHU : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय जो कि महामना की बगिया कही जाती है, वह बगिया आज विदेशी छात्रों की पहली पसंद बन चुकी है। इसका प्रमाण हर साल BHU में एडमिशन लेने वाले विदेशी छात्रों (Foreign Students In BHU) का आंकड़ा देता है। आज हम आपको वो आंकड़ा बतायेंगे जो 2018-19 के सत्र से लेकर वर्तमान सत्र 2023-24 तक का है।तो चलिए डालते हैं एक नजर BHU में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के आंकडें पर एक नजर…

आपको बता दें कि शैक्षिक सत्र 2018-19 के दौरान बीएचयू में 141 विदेशी छात्र (Foreign Students In BHU) पढ़ते थे। अब (शैक्षिक 2023-24) यह संख्या 300 के पार पहुंच गई है। BHU में 40 से अधिक देशों के छात्र स्नातक और स्नातकोत्तर के साथ ही PHD व डिप्लोमा के कोर्स का भी अध्ययन कर रहे हैं।
बीते कुछ वर्षों में छात्रों की बढ़ी संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी उनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी की है। विदेशी छात्रों (Foreign Students In BHU) के रहने की व्यवस्था को देखते हुए जहां अलग से इंटरनेशनल सेंटर बनवाया गया है। वहीं उनके खानपान और खेलकूद की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है। इतना ही नहीं, छात्रों की बढ़ती हुई संख्या को दखते हुए नये होस्टलों का भी निर्माण कराया जा रहा है।
Foreign Students In BHU : नीचे दिए गये फोटो में देखें आंकड़ा
विश्वविद्यालय (Foreign Students In BHU) में पढ़ाई का माहौल और रहने की व्यवस्था को देख विदेशी छात्रों का झुकाव बढ़ रहा है। इस समय नेपाल, बांग्लादेश, मारीशस, यूएसए, बांग्लादेश, भूटान, नैरोबी, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, जापान, दक्षिणकोरिया, श्रीलंका, इंग्लैंड समेत 40 देशों के करीब 300 छात्रों ने दाखिला लिया है।

छात्रों की सुविधाओं (Foreign Students In BHU) में बढ़ोतरी के साथ ही उनसे संवाद भी जारी है। विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं। विदेशी छात्रों के दाखिले व उनसे जुड़े मामलों के निपटारे की उचित व्यवस्था बनाई गई है।