Varanasi: लहुराबीर स्थित हरे कृष्णा ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी और हीरे के आभूषण (कीमत करीब 3.26 लाख रुपये) की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर और चोरी के आभूषण खरीदने वाले दो सोनार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज पांच घंटे में इस मामले को सुलझा लिया और चोरी किए गए आभूषणों का कुछ हिस्सा और बिक्री से प्राप्त 32,639 रुपये भी बरामद किए। इस गिरफ्तारी की जानकारी एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने शुक्रवार को दी।
Varanasi: घटना का खुलासा ऐसे हुआ
गुरुवार को हरे कृष्णा ज्वैलर्स का एक कर्मचारी आभूषणों की मरम्मत के लिए लहुरावीर से सुड़िया जा रहा था। सोराकुंआ के पास भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दोपहर में उससे आभूषण चोरी कर लिए। जैसे ही घटना की सूचना मिली, कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ में कबूला अपराध
शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे पुलिस ने तीन संदिग्धों को हरिशचन्द्र पार्क के पास स्थित शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण और बिक्री से प्राप्त 32,639 रुपये भी बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे भीड़ का फायदा उठाकर जेब काटते हैं और पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए कुछ आभूषण उन्होंने आदमपुर क्षेत्र के हनुमान फाटक स्थित शुभम् स्वर्ण कला केन्द्र के मालिक अरविंद कुमार सेठ को बेच दिए थे। चोरी की रकम का बंटवारा करने के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
चोरी के सामान की बरामदगी
पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आभूषण खरीदने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कल्लू डोम, पवन डोम उर्फ काले और विनोद डोम शामिल हैं, जो वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। इनके अलावा, सोनार अरविंद कुमार सेठ और अचल सेठ को चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में पकड़ा गया।
Highlights
बरामद सामान की सूची
पुलिस ने उनके पास से चोरी के आभूषणों की बिक्री से प्राप्त नगद 32,639 रुपये, 2 सोने के ब्रेसलेट, एक जोड़ी चांदी की पायल, टूटी हुई सोने की चेन, नगयुक्त एक सोने की अंगूठी और 17 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।