Varanasi: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन वाराणसी पुलिस ने पांच सॉल्वर को पकड़ा। इनमें से तेन सॉल्वरों को लंका पुलिस ने पकड़ा, वहीँ दो को भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा है. प्रतापगढ़ का रहने वाला प्रदीप सिंह परीक्षा के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा गया।
बिहार के श्रीकांत को दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। श्रीकांत का साथी विशाल कुमार आनंद, जो आजमगढ़ का निवासी है, भी परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया। उसके पास से 3-4 एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, भेलूपुर पुलिस ने बंगाली टोला इंटर कॉलेज केंद्र से दो और सॉल्वर को पकड़ा। प्रयागराज के सतीश कुमार, जो अतुल देव पाल के स्थान पर परीक्षा देने आया था, बायोमेट्रिक मिसमैच के कारण पकड़ा गया। सतीश ने 50 हजार रुपये में परीक्षा देने का सौदा किया था और 10 हजार रुपये एडवांस में लिए थे, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

