States Election: चुनाव आयोग के ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों और उनके नतीजों के तारीख की घोषणा कर दी गई। इन पाँचों राज्यों में 27 दिनों के भीतर चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। इस वर्ष के अंतिम तिमाही में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम में चुनाव होने हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी।
सबसे पहले चुनाव States Election मिजोरम में 7 नवम्बर को होंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को वोटिंग होगी। फिर 23 नवम्बर को राजस्थान और 30 नवम्बर को तेलंगाना में वोटिंग होगी। सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसम्बर को आएंगे।
States Election: 60 लाख नए वोटर लिखेंगे उम्मीदवारों की किस्मत
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों में 16.14 करोड़ वोटर्स हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला वोटर्स हैं। वहीं इस बार 60.2 लाख नए वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन नए वोटर्स की उम्र 18 से 19 साल के बीच की है। वहीं 15.39 लाख ऐसे वोटर्स हैं, जिनके 18 वर्ष पूरे होने को हैं और उनकी एडवांस एप्लीकेशन चुनाव आयोग को पहले ही मिल चुकी है।