वाराणसी। कमिश्नरेट के रामनगर थाने की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को ढूंढराज पुलिया के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस्नके पास से मौके पर 2 चोरी की मोटरसाइकिल व निशानदेही पर 7 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस इन सभी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। डीसीपी क्राइम चंद्रकान्त मीणा ने गुरुवार को इस घटना का खुलासा किया।
गिरफ्तार आरोपी आजाद सोनकर, नितेश कुमार मौर्या, नूरे आलम मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि धर्मेंद्र विश्वकर्मा रॉबर्ट्सगंज का रहने वाला है। पुलिस ने सभी को गाड़ियों की रैंडम चेकिंग के दौरान शक के आधार पर हिरासत में लिया। जिसके बाद इन्होंने सख्ती दिखाने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बनारस व मुग़लसराय से करते थे चोरी
पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये सब चोरी की मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, पुलिस को देखकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये सभी चोरी की बाइक से बनारस व मुगलसराय में घूमकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और गांव के बगल के ही एक व्यक्ति के यहां बेच देते हैं। मोटरसाइकिल को बेचकर जो पैसे मिले, वह अपने शौक में खर्च कर दिया।