Varanasi: श्रावण मास की भीड़ और कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। यह डायवर्जन हर शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा और आगामी 9 अगस्त तक हर सप्ताह इसी तरह लागू किया जाएगा।
इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) के मार्ग, प्रमुख चौराहों और घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को नो-व्हीकल ज़ोन घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी, जिस पर किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन और नो–व्हीकल ज़ोन
मैदागिन (Varanasi) से गौदोलिया, गुरुबाग तिराहा से लक्सा होते हुए रामापुरा, ब्रॉडवे होटल से गौदोलिया, बेनिया से रामापुरा और जंगमबाड़ी के रास्ते, सूजाबाद से भदऊ चुंगी होते हुए मैदागिन, लंका से सामने घाट तक (शनिवार 8 बजे सुबह से मंगलवार 8 बजे सुबह तक)
बाहरी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट
- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड, हरहुआ, बाबतपुर और कपसेठी चौराहे से डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।
- चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर से आने-जाने वाले वाहन भी रिंगरोड और विभिन्न बाईपास मार्गों से डायवर्ट किए जाएंगे।
- प्रयागराज से वाराणसी होते हुए पूर्वी जिलों को जाने वाले वाहन NH-2 से रखौना अंडरपास होते हुए रिंगरोड से भेजे जाएंगे।
रोडवेज और प्राइवेट बसों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
- प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली से आने वाली बसें मोहनसराय से गंगापुर होकर शहर में प्रवेश करेंगी।
- गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाली बसें हरहुआ से गिलट बाजार, शिवपुर चुंगी होते हुए भेजी जाएंगी।
- हल्के यात्री वाहन निर्धारित डायवर्जन रूट से चितईपुर, मंडुवाडीह, लंका, कछवां रोड आदि से होकर आ-जा सकेंगे।
ई–रिक्शा और ऑटो के लिए वैकल्पिक मार्ग
- वाराणसी (Varanasi) के गोलगड्डा तिराहा – लहुराबीर – कबीरचौरा – विशेश्वरगंज
- लंका – नरिया – सुंदरपुर – मंडुवाडीह – लहरतारा – कैंट स्टेशन
- नदेसर – मिंट हाउस – अंबेडकर चौराहा – गिलट बाजार
- चौकाघाट – खजुरी – पाण्डेयपुर
डायवर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के कांवड़ वाहनों को अनुमति नहीं होगी। केवल पैदल चलने वाले या हाथ ठेला/ट्राली से यात्रा कर रहे कांवड़ियों को विशेष छूट दी जाएगी।
एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सावन के सभी सोमवारों पर भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह प्लान आवश्यक है। सभी चेकप्वाइंट्स पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi) ने शहरवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें, बिना जरूरत नो-व्हीकल जोन में प्रवेश न करें, और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें ताकि सावन मास शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।