लखनऊ। यूपी में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को अलर्टनेस बढ़ाने पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल शुरू किये जाये। इसके अलावा संक्रमित मरीजों को जरूरत के अनुसार भर्ती कर इलाज करने की बात कही।

बता दें कि सोमवार को टीम-9 की बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में सभी संसाधन हैं। देश में बढ़ते केस को देखते हुए तत्काल सभी 75 जिलों में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल चिह्नित किए जाएं। पिछले साल बनाए गए सभी आॅक्सीजन प्लांट एक्टिव किए जाएं। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर एक्टिव हों। पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हो। जहां वेंटिलेटर हो वहां एनेस्थेटिक की तैनाती जरूर की जाए। वहीं बैठक में ये सामने आया कि सप्ताह भर में लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सर्वाधिक केस मिले हैं। यहां विशेष सतर्कता की जरूरत है।
sudha jaiswal