- वाहन से धक्का लगने से गेट पर तैनात जवान की मौत
- वाहन में तकनीकी खराबी के चलते ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा
- सूचना पर सारनाथ एसीपी व लालपुर पुलिस मौके पर कर रही आवश्यक कार्यवाही
पहड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ (95 Battalion CRPF) के कैंप में उस वक्त्त हडकंप मच गया जब कैंप में स्कूल वाहन की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत हो गई। वाराणसी में सोमवार की सुबह यह दर्दनाक हादसा स्कूल बस के ब्रेक फेल होन की वजह से हो गया।
सूचना मिलने पर लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस के साथ ही सारनाथ एसीपी मौके पर पहुंचे।
95 Battalion CRPF : गाजीपुर जिले का निवासी था
जानकारी के मुताबिक, 95 सीआरपीएफ (95 Battalion CRPF) में तैनात वशराज सिंह (45) गाजीपुर जिले के बल्लीपुर बिरनो का निवासी था। सोमवार की सुबह उनकी ड्यूटी गेट पर गार्ड के रूप में लगाई गयी थी। वहीं बटालियन की स्कूल बस कैंपस के बच्चों को लेकर जा रही थी। गेट पर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते बस का ब्रेक फेल हो गया और गेट पर तैनात सीआरपीएफ जवान को चपेट में लेते हुए बस पिलर से जा टकराई। जवान बस और पीलर के बीच में ही फंसा रहा।

मौके पर मौजूद जवानों ने आननफानन में बस को धक्का देकर पीछे किया और गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
May You Read : पहले भारत, फिर विदेशों में हिट होने के बाद, बांग्लादेश में हाउसफुल चल रही है पठान
सूचना पर पहुंची लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस और एसीपी सारनाथ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आगे की कार्यवही में जुटी है। वहीं जवान के परिजनों को सूचित किया गया और यह सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

