- घर-घर जाकर अपने पक्ष में मांग रहे वोट
वाराणसी। निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही मंगलवार को उम्मीदवरों ने प्रचार शुरू कर दिया। उम्मीदवार समर्थकों के साथ अपने-अपने वार्डों के मुहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों की ओर से मैदान में उतरे प्रत्यासियों द्वारा बाकायदा पार्टी का साफा पहनकर अपने समर्थन में वोट मांगा जा रहा है। जबकि महापौर पद के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर प्रयार की योजना तैयार की जा रही है।
महानगर में 100 वार्डों के जुड़ने से इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। 11 अप्रैल से शुरू हुए नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों का सत्यापन हुआ। चिलचिलाती धूप में उम्मीदवारों की ओर से क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार का कार्य शुरू कर दिया गया। साथ ही राजनीतिक दल भी अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए सक्रिय हो गए हैं। पार्टी कार्यालयों में भी पहले से ज्यादा चहल पहल देखनों को मिल रही है। अपने उम्मीदवारों की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को इलाकों में सक्रिय होने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर पद के उम्मीदवारों के घर सुबह से ही समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा है। बता दें कि अगले माह पहले चरण में चार मई को मतदान होना है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता और भी बढ़ा दी है। इसमें भाजपा, सपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों द्वारा पार्टी पदाधिकारियों व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।