- एक सप्ताह पूर्व इसी मंदिर से मुकुट हुई थी चोरी
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर से हार चोरी करते वक्त चोर को ग्रामीणों ने दबोचा और पुलिस को सौंपा। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि एक सप्ताह पूर्व इसी मंदिर से चोर ने मुकुट चोरी किया था और इसके पूर्व एक पार्लर में भी चोरी की थी। आगे की कार्रवाई में उसे जेल भेजा गया।
चोरी की पहचान भदोही जनपद के भिखारीपुर गांव निवासी राजू गिरी और पप्पू गिरी के तौर हुई। एक सप्ताह पूर्व चोरी मुकुट को चोर ने कटरा बाजार में 12000 में बेच दिया था। हनुमान मंदिर पहुंचे चोर ने पहले एक घंटे तक पूजा-पाठ किया। इस बीच ग्रामीणों की नजर उनकी बाइक पर पड़ी क्योंकि पूर्व में चोरी के मामले में सीसीटीवी में यही बाइक थी। ऐसे में दोनों चोर का ग्रामीणों ने इंतजार किया जब ये चोरी करे तो रंगे हाथ पकड़ा जाए। हुआ थी ऐसा ही मौका देख दोनों पिलास से हार काटने लगे तभी उसे ग्रामीणों ने दबोचा। ग्रामीणों की पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने बेनीपुर सहित आसपास के इलाकों से करीब आधा दर्जन मोबाइल भी चोरी किया है। भी हम थानाध्यक्ष जंसा राकेश पाल ने बताया कि जांच और पूछताछ की जा रही है।