उमापुर काला गांव में 300 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा जियो टैक्स्टाइल ट्यूब कटर तथा पत्थर बिछाकर गंगा के प्रवाह को मोड़ने का कार्य प्रगति पर है
प्रयागराज। गंगा के शहर प्रयागराज के मेजा में चौकठा नरवर उमापुर कला सहित कई गांवों को गंगा कटान से बचाने के लिए घाट पर जीवो टैक्स्टाइल ट्यूब कटर का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले ट्यूब के पीचिंग से तैयार कर गंगा के तेज बहाव को दूसरी ओर मोड़ दिया जाएगा। बता दें कि बीते साल अछोला गंगा घाट पर ट्यूब कटर का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। आगामी जुलाई तक उमापुर व चौकठा नरवर गंगा घाट पर ट्यूब कटर का कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। बाढ़ के समय गंगा कटान से परेशान तटवर्ती गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बताते चले कि तात्कालिक विधायक ने स्टेटमेंट तैयार कर पास करवाय था बजट।
sudha jaiswal