लखनऊ। सरोजनीनगर में शनिवार रात अचानक अमौसी रजबहा नहर कटने से आसपास के कई मोहल्लों में पानी भर गया। मोहल्लों में रहने वाले कई लोगों ने नहर विभाग के अधिकारियों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। लेकिन कटी नहर के स्थान को पाटने का आश्वासन देने के बजाए सभी अधिकारी जांच करने की बात कहकर फोन काटते रहे।

बताते चलें कि अमौसी रजबहा नहर सरोजनीनगर क्षेत्र के कई गांवों से होकर गुजरती है। शनिवार रात सरोजनीनगर के अमौसी स्थित एक निजी कालोनी के सामने इस इस रजबहा की पटरी कट गई। जिसके कारण यहां के दो मोहल्लों की गलियों में भयंकर पानी भर गया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने नहर विभाग के अधिकारियें को फोन कर इसकी जानकारी दी और कटी नहर की पटरी बंधवाने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने नहर का पानी रोकने के लिए कटी पटरी पटवाने के बजाए घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कहकर फोन काट देते थे। कई घंटो तक नहर की पटरी न पटवाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
sudha jaiswal