वृक्षारोपण करने के साथ फायर सिलेंडर के प्रयोग का दिया प्रशिक्षण
लखनऊ। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड आईआरडी की ओर से सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएसआर के तहत मेडिकल उपकरणों का स्थानान्तरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान एचपीसीएल के प्रभारी महाप्रबंधक रिटेल उत्तर मध्यांचल टी राजेश द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के साथ ही पीएचसी सरोजनीनगर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित होने वाली सभी इकाइयों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड आईआरडी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी हित /जनहित के लिए पोर्टेबल ईसीजी मशीन, ऑटोमेटिक हाइट एंड वेट कैलकुलेटर मशीन, फोटो थेरेपी मशीन, ओटी लाइट लैंप, एग्जामिनेशन काउच व सर्जिकल काउंट्री मशीन आदि उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड आईआरडी के सहायक डिपो प्रबंधक समीर गुप्ता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशमन के लिए फायर सिलेंडर का प्रयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी अधिकारी व प्रोफेसर एवं केजीएमयू की कम्युनिटी मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका अग्रवाल की सहमति से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. वसीम शाह, डॉ. देवाशीष मुखर्जी और केजीएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ कश्यप के अलावा हिंदुस्तान पैट्रोलियम के प्रभारी परिचालन एवं वितरण दयाशंकर सिंह, मुख्य डिपो प्रबंधक विपिन कुमार आर्य सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
sudha jaiswal