- 4 जी के चालू होते ही स्थिति और भी बेहतर होने की संभावना
- बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता से बातचीत
राधेश्याम कमल
वाराणसी। भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) जिस पोजीशन पर है उससे नीचे न जाने पाये। हमारे पास संसाधन सीमित है। अगर संसाधन और भी बढ़ जाये तो बीएसएनएल को निश्चित ही और ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। सभी जगहों पर बैटरी बैकअप खत्म हो चुका है। 4 जी के चालू होते ही स्थिति और भी बेहतर होने की संभावना है।
यह बातें भारत संचार निगम लि. (बीएसएनल) के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने जनसंदेश टाइम्स से बातचीत के दौरान दी। बताया कि गांवों में पंचायतों व प्राथमिक स्कूलों को हाई स्पीड से जोड़ा जा रहा है। इसमें एक फेस का काम हो चुका है। अब दूसरे फेस का कार्य चल रहा है। पहले शहर में बिजली की स्थिति काफी अच्छी थी। लेकिन अब बिजली की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। शहर में भी एक-दो घंटा बिजली किसी ने किसी रूप में बाधित हो जाती है। यह स्थिति पिछले मई व जून में अधिक थी लेकिन इधर कुछ कम है। जब बिजली कटती है तो बैटरी बैकअप नहीं होता है। अगर दस-पन्द्रह मिनट के अंदर बिजली आ गई तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर घंटों बिजली गायब हो गई तब दिक्कत आ जाती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे 4जी टावर
बीएसएनएल अब ग्रामीण इलाकों में 4 जी टावर लगाने जा रहा है। इसमें वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र शामिल हैं। पिछले दिनों इसके लिए सर्वे भी किया गया था। सर्वे के बाद जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है जिस पर जल्द ही 4 जी टावर लगाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। नये टॉवर लगाने में लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये ख्रर्च होने का अनुमान है। बताया कि चंदौली में 44, मिर्जापुर में 8 व सोनभद्र में 39 टॉवर लगाये जायेंगे। ग्रामीण इलाकों में टावर लगाने के लिए पांच सौ दिन का टारगेट रखा गया है। वाराणसी के शहरी इलाकों में सर्वप्रथम यह सेवा सक्रिय कर दी जायेगी। इसके बाद नये टावर लगाने पर विचार किया जायेगा। नए टावर लगने के बाद 102 गांवों के साथ ही आसपास के इलाकों को इसका लाभ मिलेगा।
बीएसएनएल उपभोक्ताओं को किफायती व बेहतर सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध
अनिल कुमार गुप्ता ने आगे बातचीत में बताया कि 2022 में यदि 4 जी चालू हो जाता तो स्थिति और भी अच्छी होती। वैसे हम उम्मीद करते है कि जैसे ही 4 जी चालू हो जायेगा बीएसएनएल की स्थिति और भी अच्छी बन सकती है। अनिल कुमार गुप्ता बीएसएनएल के 14 वें महाप्रबंधक हैं। 27 सितम्बर 2021 को उन्होंने वाराणसी में कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय दूरसंचार सेवा में वह 97 से कार्यरत हैं। वे बताते हैं कि कतिपय कारणों जैसे सड़ निर्माण, चौड़ीकरण, पेयजल पाइप लाइन व अन्य कार्यों के चलते कई ग्राम पंचायतों में आप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रभावित हो जाती है। कई पंचायतों के फाइबर बदलने की जरुरत है। आगामी दिनों में इन प्रयासों के सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। बीएसएनएल अपने सभी उपभोक्ताओं के किफायती व बेहतर सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है।