बलिया। नगर निकाय चुनाव (Ballia) में नामांकन के अंतिम दिन सपा और भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पूरे गर्मजोशी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपराह्न 12 बजे से दो बजे के बीच नामांकन स्थल प्रत्याशियों और नेताओं से गुलजार रहा। भारतीय जनता पार्टी से बलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, चितबड़ागांव नगर पंचायत से अमरजीत सिंह व रतसर कलां नगर पंचायत से विजय गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
चितबड़ागांव के भाजपा प्रत्याशी अमरजीत सिंह के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी व डा़ विपुलेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे। वहीं, नपा बलिया के भाजपा प्रत्याशी संत कुमार के साथ प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी, अरूण सिंह बंटू, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, रतसर कलां के भाजपा प्रत्याशी विजय गुप्ता के साथ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे मौजूद रहे।
नगर पालिका बलिया से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के साथ विधायक संग्राम यादव, पूर्व विधायक मंजू सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, शशिकांत चतुर्वेदी, सुशील पांडेय कान्हजी, परवेज रोशन, अनिल राय आदि मौजूद रहे। वहीं, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय के साथ नामांकन स्थल पर जमाल आलम, चंदन गुुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पालिका परिषद बलिया में आम आदमी पार्टी से सर्वदमन राजू, चितबड़ागांव नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी केशरीनंदन त्रिपाठी, चितबड़ागांव से पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ऐसे में कुल चार पूर्व चेयरमैनों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व 23 अप्रैल को बसपा से निषिद्घ श्रीवास्तव निशु ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। उसके साथ रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह मौजूद रहे।

पिता-पुत्र ने भरा पर्चा
बलिया के नगर पंचायत चितबड़ागांव में पिता-पुत्र के नामांकन की जबरदस्त तरीके से चर्चा है। निवर्तमान चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी ने जहां निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया, वहीं उनके पुत्र अभिराम त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभिराम त्रिपाठी बाहर निकले। उसके बाद उनके पिता निवर्तमान चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी नामांकन करने के बाद टीडी कालेज चौराहे पर पहुंचे। निवर्तमान चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि मेरे मना करने के बाद भी मेरे पुत्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
निवर्तमान अध्यक्ष समेत 35 लोगों पर केस
बैरिया के जुलूस निकालने सहित अन्य कई तरह के आरोपों में नगर पंचायत बैरिया की निवर्तमान अध्यक्ष शान्ति देवी पत्नी स्व. शिवदयाल वर्मा, शिवकुमार वर्मा उर्फ मंटन वर्मा, नागेंद्र वर्मा निवासी गोंहिया टोला बैरिया, गर्जन वर्मा, रोशन वर्मा, विक्रांत वर्मा निवासी बीबी टोला, रणजीत वर्मा निवासी सुरजनछपरा, राजनारायण वर्मा निवासी बैरिया, अभय गोड़ उर्फ बिक्की गोड़ निवासी मिश्र के मठिया, अशोक यादव निवासी जगदेवा सहित 35 नामजद लोगों के अलावा 500 अज्ञात लोगों पर धारा 143, 188, 171एच आईपीसी का मुकदमा बैरिया पुलिस ने दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि धारा 144 लागू होने के बाद नामांकन के पश्चात शांति देवी द्वारा जुलूस निकाला गया, जिससे सड़क जाम हो गयी। लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। कुछ देर के लिए बैरिया में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। अज्ञात लोगों की पहचान वीडियोग्राफी से करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

नौ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
बैरिया के नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब तक कुल नौ महिला प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन तक सोमवार को नामांकन किया है। भारतीय जनता पार्टी से शांति देवी, निर्दल सुगंधी देवी, निर्दल अंकिता निर्दलीय, सपा से अमरावती देवी, आम आदमी पार्टी से गायत्री देवी, निर्दल पिंकी, निर्दल पूनम सिंह, कांग्रेस से रिंटू वर्मा, निर्दल लालझरी देवी ने निर्वाचन अधिकारी आत्रेय मिश्र के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल नौ महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। बैरिया नगर पंचायत सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 अप्रैल को नाम वापसी और 29 तारीख को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।