UP Board Result 2023: कहते हैं न कि जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो हर कदम पर कामयाबी आपके कदम चूमती है। वाराणसी के रामनगर के रहने वाले नमन गुप्ता ने हाईस्कूल में टॉप कर रामनगर समेत पूरे वाराणसी के नाम रोशन किया है। नमन हाईस्कूल के एग्जाम में कुल 600 नम्बरों में 585 नंबर प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के टॉप 10 स्टूडेंट्स में चौथे नंबर पर हैं। वहीं वे 97.5 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर वाराणसी जिले में प्रथम आए हैं।
नमन के वाराणसी में प्रथम आने पर उनके पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है। नमन ने बताया कि उन्हें साइंस पढ़ना अच्छा लगता है। वहीं वे IAS बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वे रामनगर में कोचिंग करने के साथ ही youtube से भी पढ़ाई करते हैं।

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। इस बार हाई स्कूल में कुल पजीकृत छात्र 1316487 में से 89.76 फीसदी पास हुए। इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बालकों का 69.54 फीसदी तो वहीं बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट रहा।