वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार के मामले में एक अज्ञात समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि संविदा विद्युत कर्मी अपने सहयोगियों के साथ महिला संग छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। ोलापुर पुलिस ने आरोपी संविदा विद्युतकर्मी रोशन यादव पुत्र जयकिशुन यादव, राजकुमार उर्फ पप्पू यादव पुत्र सिधारी यादव निवासी गोसाईपुर मोंहाव समेत आधा दर्जन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।